मुख्यपृष्ठनए समाचारऐसा नहीं था लवलेश: फूट-फूटकर रोई अतीक के शूटर की मां!

ऐसा नहीं था लवलेश: फूट-फूटकर रोई अतीक के शूटर की मां!

सामना संवाददाता / प्रयागराज
प्रयागराज में अतीक और अशरफ की शनिवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली मारने वाले तीन शूटर्स में से एक लवलेश तिवारी बांदा के क्योतरा इलाके का रहने वाला है। उसकी मां आशा देवी ने बताया कि लवलेश भगवान का भक्त था। बिना पूजा-पाठ किए वह खाना तक नहीं खाता था। जब से हमने उसकी खबर सुनी तो यकीन नहीं हो रहा कि वो ऐसा कुछ भी कर सकता है। इस दौरान लवलेश की मां फूट-फूटकर रोने लगी। उन्होंने बताया कि उनके चार बेटे हैं, जिनमें से लवलेश तीसरे नंबर पर है। आशा देवी ने बताया कि पता नहीं उसके दिमाग में ये सब करने का विचार कैसे आया। उन्होंने बताया कि काफी साल पहले लवलेश बजरंग दल से जुड़ा था। आशा देवी ने बताया कि उन्होंने जब खबर सुनी कि अतीक और अशरफ को गोली मारने वाले शूटर्स में उनका बेटा भी शामिल है तो उन्हें बिल्कुल भी यकीन नहीं हुआ। आशा देवी ने कहा कि पता नहीं वो कैसी संगत में फंस गया कि उसने ये सब कर दिया। वहीं, लवलेश के छोटे भाई वेद ने बताया कि उसे भाई के किसी भी दोस्त के बारे में नहीं पता। वो कब घर आता है, कब जाता है किसी को कुछ पता नहीं होता।
अतीक हत्याकांड में न्यायिक जांच के आदेश
यूपी के माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार की रात तीन हमलावरों ने हत्या कर दी. पत्रकार के भेष में आए शूटरों ने प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के बाहर अतीक अहमद और उसके भाई को गोलियों से भून दिया। अब योगी सरकार ने न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। इसके लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है।
अतीक की हत्या आसमानी फैसला- योगी के मंत्री
गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात पुलिसकर्मियों और मीडिया की मौजूदगी में हत्या कर दी। इस हत्या पर यूपी के मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि यह आसमानी फैसला है, जब जुल्म की पराकाष्ठा होती है, तो ऐसा होता है। लगातार जुल्म बढ़ता है तो कुदरत भी सक्रिय हो जाती है। सरकार का फर्ज बनता है कि कानून व्यवस्था को सही रखना चाहिए। जानकारी के मुताबिक, मौके पर मौजूद एक पत्रकार ने कहा कि हमलावरों ने सरेंडर, सरेंडर’ के नारे लगाए और अपने हथियार जमीन पर फेंक दिए। इस बीच, प्रयागराज और अन्य सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील जिलों में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।

अन्य समाचार