है गुलिस्तान सबसे महान ये देश है मेरा l
इस पर न्यौछावर मेरी जान ये देश है मेरा ll
गांधी सुभाष टैगोर तिलक सब थे इसके वासी l
इनका मत भूलो तुम बलिदान ये देश है मेरा ll
इसकी आजादी की खातिर कितनों का खून बहा l
सदा रहा हम सबकी शान ये देश है मेरा ll
जाति पाती के बंधन झूठे इनका मोल नहीं कोई l
हर कण इसका हम पर अहसान ये देश है मेरा ll
देश की खातिर जीना मरना है सौभाग्य सभी का l
मातृभूमि पर सब कुर्बान ये देश है मेरा ll
धनी हो कोई या निर्धन ये धरती सबकी मां है l
करते इसको सभी सलाम ये देश है मेराll
है सौभाग्य कनक जन्मे जो इस धरती पर l
सबसे सुंदर भारत महान ये देश है मेरा ll
-डॉ.कनक लता तिवारी