मुख्यपृष्ठनए समाचारप्रेमिका को गोली मार खुद को भी प्रेमी ने गोली से उड़ाया

प्रेमिका को गोली मार खुद को भी प्रेमी ने गोली से उड़ाया

विक्रम सिंह  / सुल्तानपुर
यूपी के सुल्तानपुर जिले में गुरुवार को दिल दहलाने वाली वारदात हुई। प्रेमिका को गोली मारकर प्रेमी ने खुद को भी गोलियों से भून डाला। दोनों एक ही गांव के बासिंदे थे और साल भर से दोनों में प्रेम संबंध था। जानकारी के मुताबिक, सुल्तानपुर की बल्दीराय तहसील के हलियापुर थानान्तर्गत रामपुर बबुआन निवासी नागेन्द्र (२६) का ग्रामवासी २० वर्षीय युवती (20) से संबंध था। ग्रामीणों के अनुसार, सुबह करीब सवा दस बजे गांव गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। लोगों ने करीब जाकर देखा तो एक युवक व युवती के गोलियों से छलनी शव पड़े हुए मिले।बगल में ही तमंचा भी पड़ा हुआ था। ग्रामीणों ने शवों की पहचान की।हलियापुर के थानेदार आरपी सरोज ने बताया, ग्रामवासी नागेंद्र ने मौके पर खुद ही अपनी प्रेमिका युवती को गोली मार दी और इसके बाद स्वयं को भी गोली मार ली। इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। वारदात में दिवंगत युवती गांव में अकेली रहती थी और उसके माता-पिता दोनों की मौत हो चुकी है। हालांकि उसका एक भाई व बहन भी है लेकिन भाई नौकरी के सिलसिले में बाहर रहता है और बहन विवाह के बाद ससुराल में रहती है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।

अन्य समाचार