मोतीलाल चौधरी / कुशीनगर
कुशीनगर स्थित खड्डा क्षेत्र के रामपुर गोनहा गांव के चनरहा टोले पर दो पशुओं की लंपी बीमारी से मौत हो चुकी है। जिले के दो दर्जन गांवों में लंपी बीमारी की चपेट में ५० से अधिक गायें हैं। इलाज के लिए गांव में पशु पालन विभाग की टीम नहीं पहुंच रही है। प्राइवेट डॉक्टरों से इलाज कराने को पशु पालक विवश हैं। खड्डा ब्लॉक के रामपुर गोनहा गांव के चनरहा टोले पर दिनेश गुप्ता की एक साल की बछिया और एक गाय भी बीमार है।
भरपटिया टोला निवासी कालीचरन के बछड़े की लंपी की चपेट में आने से मौत हो गई, जबकि दो पशु बीमार हैं। झंझवा गड़हिया गांव निवासी कोमल गुप्ता की गाय अंतिम सांस ले रही है। मदनपुर सुकरौली, रामपुर गोनहा, बोधीछपरा, सोहरौना, रामपुर जंगल, छितौनी, खेमनछपरा, दरगौली, लखुआ लखुई, लक्ष्मीपुर पड़रहवा, भेड़िहरवा टोला, पथलहवा, सिसई गांव में लंपी बीमारी की चपेट में पशु आ रहे हैं। अभी तक गांव में पशु पालन विभाग की टीम नहीं पहुंच सकी। पशु पालन विभाग टीकाकरण पर जोर देते हुए लंपी की चपेट में आने वाले पशुओं को क्वारंटीन करने की सलाह दे रहा है।