मुख्यपृष्ठखेलमेगा ऑक्शन पर मचमच! ... एक-दूसरे से भिड़े शाहरुख और नेस वाडिया

मेगा ऑक्शन पर मचमच! … एक-दूसरे से भिड़े शाहरुख और नेस वाडिया

बीसीसीआई अधिकारियों की आईपीएल टीम के मालिकों के साथ मीटिंग चर्चा का विषय बनी हुई है। यह मीटिंग बुधवार ३१ जुलाई को मुंबई में बीसीसीआई हेडक्वार्टर्स में होनी थी और अब एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि मीटिंग में मेगा ऑक्शन को करवाए जाने पर ही सवाल उठा दिए गए हैं। दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स के सह-मालिक शाहरुख खान समेत कुछ लोग मेगा ऑक्शन को न करवाने के पक्ष में हैं। इस बीच शाहरुख, पंजाब किंग्स के सह-मालिक नेस वाडिया से भी जा भिड़े। एक स्पोर्ट्स रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान मेगा ऑक्शन को करवाए जाने के बिल्कुल भी पक्ष में नहीं हैं। बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि खान एक समय पंजाब किंग्स के सह-मालिक नेस वाडिया के साथ तीखी बहस भी करने लगे थे। उनकी बहस का कारण ये था कि कितने खिलाड़ियों को रिटेन किया जाना चाहिए। एक तरफ खान ज्यादा खिलाड़ियों को रिटेन करने के पक्ष में दिखे, लेकिन वाडिया नहीं चाहते कि टीमों को ज्यादा प्लेयर्स को रिटेन करने की अनुमति मिले।

अन्य समाचार