शॉटगन शत्रुघ्न सिन्हा की बिटिया ने जब ब्याह रचाया था तो खबर आई थी कि वे इस शादी से खुश नहीं थे। न सिर्फ शत्रु बल्कि परिवार के कई सदस्यों को यह शादी रास नहीं आई थी। पर लगता है अब मामला सुलझ गया है और शत्रु ने दामाद जी को अपना लिया है। हाल ही में शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी बेटी सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी के करीब डेढ़ माह बाद कहा है, ‘अगर मैं बेटी का साथ नहीं दूंगा तो कौन देगा?’ उन्होंने कहा, ‘उनकी शादी अवैध नहीं है, दोनों एक-दूसरे के लिए बने हैं और हम…बेहद खुश हैं।’ गौरतलब है कि सोनाक्षी ने २३ जून को स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी की थी।