मुख्यपृष्ठग्लैमरउड़ाया अपना मजाक

उड़ाया अपना मजाक

कहते हैं ‘शादी का लड्डू जो खाए वो पछताए, जो न खाए वो भी पछताए।’ खैर, लंबे समय तक वृषांक खनल को डेट करने के बाद उनसे विवाह करनेवाली प्राजक्ता कोली ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसे देखने के बाद लगता है मानो विवाह के एक महीने बाद ही उन्हें आटे-दाल का भाव मालूम पड़ गया हो। वीडियो में अपना मजाक बनाते हुए प्राजक्ता एक गिलास में वाइन डालकर सोफे पर बैठे वृषांक को थमाती हैं और खुद हताशा भरे भावों के साथ पूरी बोतल को अपने मुंह से लगाकर पीने लगती हैं। इस मजेदार वीडियो को शेयर करते हुए प्राजक्ता ने किसी की नजर न लगे इसलिए वैâप्शन में ‘थू थू थू थू…’ करते हुए लिखा, ‘जब आप सूर्यास्त की तस्वीरों के लिए शादी करते हैं और अब आपको एक लड़के के साथ रहना पड़ता है।’ वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, ‘एक गिलास तेरा, एक बोतल मेरी।’ दूसरे ने लिखा, ‘मुझे बहुत अच्छा लगता है कि वैâसे हर बार आप उसे ऐसा करने के लिए मना लेते हैं।’

अन्य समाचार