मुख्यपृष्ठखेलपाकिस्तानी खिलाड़ियों का उड़ाया मजाक

पाकिस्तानी खिलाड़ियों का उड़ाया मजाक

भारतीय टीम को टी२० वर्ल्ड कप-२०२४ का खिताब दिलाने वाले रोहित शर्मा ने विश्व विजेता बनने के बाद टी२० इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। रिटायरमेंट को लेकर रोहित शर्मा ने कहा कि उनका फैसला नहीं बदलेगा। अप्रत्यक्ष तरीके से पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर निशाना साधते हुए रोहित ने कहा कि उन्होंने ऐसे कई खिलाड़ी देखे हैं, जिन्होंने रिटायरमेंट के बाद यू-टर्न लिया है, लेकिन वो किसी भी सूरत में ऐसा नहीं करेंगे। रोहित ने कहा, ‘आज के समय में लोगों ने रिटायरमेंट का मजाक बना दिया है। खिलाड़ी रिटायरमेंट का एलान करते हैं, लेकिन फिर दोबारा लौट आते हैं। ये अभी तक भारत में नहीं हुआ है, लेकिन मैं बाकी देशों के खिलाड़ियों को देख रहा हूं। वह रिटायरमेंट का एलान करते हैं, लेकिन फिर वापस खेलने आ जाते हैं। आपको समझ में नहीं आता कि ये खिलाड़ी रिटायर हैं या नहीं।’ रोहित ने कहा, ‘मैं इस मामले में काफी साफ हूं। मेरे लिए ये अलविदा कहने का सही समय था तो मैंने कह दिया। मैंने ये फॉर्मेट इंडिया के लिए खेलना शुरू किया था। मैंने अपना पहला मैच वनडे के रूप में खेला था, लेकिन फिर सीधे टी२० वर्ल्ड कप खेलने गया था। हम वो जीते थे। अब मैं एक और जीत चुका हूं।’

अन्य समाचार