उड़ाया मजाक

करीना कपूर के शो ‘व्हॉट वूमन वॉन्ट’ का नया सीजन जल्द ही शुरू होनेवाला है। शो में आलिया भट्ट से लेकर सोनाक्षी सिन्हा समेत कई स्टार्स नजर आएंगे। हाल ही में इसका प्रोमो रिलीज किया गया। करीना जहां आलिया की सिंगिंग स्किल्स पर तंज कसती नजर आ रही हैं, तो वहीं आलिया पति रणबीर का मजाक उड़ाती नजर आर्इं। दरअसल, करीना भाई रणबीर कपूर के सोशल मीडिया स्किल्स की तारीफ कर रही थीं। करीना का कहना था कि रणबीर इसमें कमाल के हैं। सोशल मीडिया स्किल्स में उनका कोई जवाब नहीं। करीना की बात सुनकर आलिया ने झट से कहा, ‘पोस्ट करने में या फिर स्टॉक करने में? कौन से सोशल मीडिया गेम में कमाल हैं वो?’ वैसे रणबीर कपूर का सोशल मीडिया पर कोई अकाउंट नहीं है, लेकिन आलिया ने एक बार एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि एक्टर का एक सीक्रेट सोशल मीडिया अकाउंट है, जिसके जरिए वो कुछ सिलेक्टेड लोगों को स्टॉक करते हैं।

अन्य समाचार