मुख्यपृष्ठअपराधनाबालिग से बलात्कार कर बनाया गर्भवती

नाबालिग से बलात्कार कर बनाया गर्भवती

योगेंद्र सिंह ठाकुर/पालघर
जिले के विक्रमगढ़ इलाके में रहने वाली एक 16 वर्षीय लड़की से शादी करने का झांसा देकर कर उसके साथ दुष्कर्म का सनसनी खेज मामला सामने आया है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में 19 साल के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता और आरोपी विक्रमगढ़ इलाके के एक गांव में पड़ोसी थे। आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ बार- बार दुष्कर्म किया। मामले का खुलासा तब हुआ जब एक मेडिकल जांच के दौरान पता चला कि लड़की के पेट में चार माह गर्भ है। इसके बाद पीड़िता के माता-पिता ने सोमवार को आरोपी शख्स के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। विक्रमगढ़ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉस्को) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

अन्य समाचार