बात तो खैर पुरानी है, पर अब जाकर भेद खुला है तो नई ही कहा जाएगा। यह मामला संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘खामोशी – द म्यूजिकल’ की है। हाल ही में अपनी मल्लिका जान मनीषा कोइराला ने बताया है कि वह संजय लीला भंसाली की पहली निर्देशित फिल्म ‘खामोशी : द म्यूजिकल’ के लिए उनकी पहली पसंद नहीं थीं। मनीषा ने बताया, ‘भंसाली ने कहा था कि मनीषा मैंने यह स्क्रिप्ट लिखी है, इसे पढ़ो लेकिन तुम इसमें अभिनय नहीं कर रही हो, काजोल और माधुरी दीक्षित मेरी पसंद हैं।’ ऐसे में मनीषा को वैâसा लगा होगा कि वह दूसरी अभिनेत्रियों के लिए लिखी गई स्क्रिप्ट पढ़ रही है। मगर वही होता है जो मंजूरे खुदा होता है। फिल्म मनीषा की झोली में आ गिरी।