मुख्यपृष्ठखबरेंमध्य प्रदेश बना आदिवासी, दलित और महिला अत्याचार में अव्वल -कमलनाथ

मध्य प्रदेश बना आदिवासी, दलित और महिला अत्याचार में अव्वल -कमलनाथ

• घोषणावीर मुख्यमंत्री को याद नहीं रहता कि कितनी घोषणाएं कर गए-कमलनाथ
इमरान खान / छिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री गुरुवार को छिंदवाड़ा पहुंचे। कमलनाथ चार दिनों तक छिंदवाड़ा दौरे पर रहेंगे। इमलीखेड़ा एयर स्ट्रिप पर उनका कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने तेज बारिश के बीच गर्मजोशी से स्वागत किया।

इमलीखेड़ा एयर स्ट्रिप पर मीडिया से चर्चा में कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश भ्रष्टाचार, महिला अत्याचार, आदिवासी एवं दलित अत्याचार में नंबर वन बन चुका है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आदिवासी व दलित हितैषी चेहरा जनता के सामने बेनकाब हो चुका है । इन्होंने आंखें बंद कर ली हैं, लेकिन जनता तो सब देख रही है। प्रदेश की जनता मुख्यमंत्री की असलियत को अच्छी तरह पहचान चुकी है। ये सोच रहे हैं कि प्रलोभन देकर जनता को गुमराह कर लेंगे, किंतु ऐसा नहीं होगा, क्योंकि प्रदेश की जागरूक जनता इनकी हकीकत देख रही है। प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख कमलनाथ ने कहा कि बीते बरस अतिवृष्टि के कारण किसानों की फसलों को क्षति पहुंची थी, जिसका मुआवजा आज तक किसानों को नहीं मिला है।

कमलनाथ ने आरोप लगाया कि शिवराज सिंह चौहान ऐसी हजारों घोषणाएं कर चुके हैं, जो उन्हें खुद याद नहीं रहती है कि कहां-कौन सी घोषणा कर दीं। खास तौर पर चुनाव नजदीक आते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान घोषणाओं की झड़ी लगा देते हैं। इससे किसान ही नहीं, बल्कि आज मध्य प्रदेश का हर वर्ग अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा के सिद्ध सिमरिया हनुमान धाम में आयोजित होने वाली दिव्य कथा में शामिल होने के साथ ही अन्य राजनीतिक कार्यक्रमों में भी उपस्थित रहेंगे। ५ से ७ अगस्त तक सिमरिया में बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दिव्य कथा करेंगे।

अन्य समाचार

फेक आलिया