मुख्यपृष्ठनए समाचारयोगी राज में न्याय की जगह मिली रही गिरफ्तारी! ...मैनपुरी में तेज...

योगी राज में न्याय की जगह मिली रही गिरफ्तारी! …मैनपुरी में तेज बोलने पर मिली सजा

इंसाफ मांगने आई मां-बेटी को डीएम ने भेजा जेल
यूपी में दबंगों की दादागीरी आए दिन देखने को मिल रही है। बलात्कार की घटना हो या जमीन हड़पने का मामला। यूपी के बेखौफ बदमाश कानून व नियमों को ताक पर रखकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और यूपी की आम सामान्य पीड़ित जनता सिर्फ और सिर्फ न्याय का इंतजार कर रही है। हाल ही में मैनपुरी की एक घटना ने तो ये बात साबित कर दिखाई है कि योगी के राज में न्याय की जगह जेल मिलती है। दरअसल, मैनपुरी में तहसील सभागार में जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह, एसपी विनोद कुमार सिंह जनशिकायत सुन रहे थे। तभी वहां मां-बेटी भी आ गर्इं। उन्होंने डीएम समेत सभी अधिकारियों के सामने अपनी समस्या रखी और इंसाफ की मांग की। मगर इस दौरान दोनों की डीएम से बहस हो गई। हंगामा मचता देखकर डीएम ने दोनों को समझाने की कोशिश की और कहा कि उनकी समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा। कहा जा रहा है कि दोनों मां-बेटी हंगामा करने लगीं। ये देख डीएम ने फौरन दोनों को पुलिस के सुपर्द करने का आदेश दिया। इसके बाद से ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है। कांग्रेस ने इस पूरे मामले की निंदा करते हुए योगी सरकार पर हमला बोला है।
मिली जानकारी के मुताबिक, थाना किसनी के ग्राम बहरामऊ की रहने वाली राधा देवी अपनी बेटी को लेकर डीएम के पास पहुंची थीं। उस समय डीएम तहसील सभागार में जनसमस्याओं को सुन रहे थे। राधा देवी और उनकी बेटी का कहना था कि मेड़बंदी होने के बाद भी दबंग उनकी जमीन पर कब्जा नहीं छोड़ रहे हैं। उनका कहना था कि दबंगों ने राजस्व निरीक्षक के लगाए निशानों को मिटाकर फिर से उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है।

अन्य समाचार