बॉलीवुड के ‘किंग खान’ शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने भले ही बॉलीवुड में अब तक कदम न रखा हो लेकिन कमाई के मामले में वे अव्वल हैं। बता दें कि हाल ही में आर्यन ने अपना क्लोदिंग ब्रांड लॉन्च किया है। इस ब्रांड के कपड़ों की कीमत लाखों में है। लाखों की कीमत होने के बावजूद लॉन्च के साथ ही एक दिन में सारा स्टॉक सेल हो गया। आर्यन खान ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर खुशी जाहिर की है। बता दें कि आर्यन के ब्रांड का प्रमोशन खुद शाहरुख खान ने किया है और शाहरुख का मैजिक पैâक्टर आर्यन के बड़े काम आया। दरअसल, आर्यन के कलेक्शन के ऑनलाइन आते ही लोग इसे खरीदने के लिए टूट प़ड़े। आर्यन ने इसे लेकर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर लोगों को थैंक्यू कहा है। थैंक्स के साथ ही उन्होंने लिखा है कि अगले स्टॉक के लिए तैयार रहें। आपको बता दें कि आर्यन के ब्रांड प्रमोशन के लिए शाहरुख ने जो लेदर जैकेट पहनी थी, वो चंद घंटों में सोल्ड आउट हो गई थी। इस जैकेट पर शाहरुख खान के सिग्नेचर हैं। ब्लैक लेदर जैकेट के सिर्फ ३० पीस थे और इसकी कीमत २ लाख ५५५ रुपए थी। यानि, सिर्फ इस जैकेट से आर्यन ने कुछ ही घंटों में ६,०१६,६५० रुपए कमा लिए।