उत्तर प्रदेश का नया जनपद महाकुंभ मेला बना दिया गया है, इस तरह से कुल जिलों का आंकड़ा यूपी में ७६ पहुंच चुका है। असल में महाकुंभ का आयोजन और ज्यादा प्रभावशाली तरीके से हो सके, सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा सके, इसी बात का ध्यान रखते हुए महाकुंभ मेला को नया जिला बना दिया गया है। अब क्योंकि नए जिले का एलान कर दिया गया है, ऐसे में यहां पर एक नए डीएम की नियुक्ति भी तत्काल प्रभाव से कर दी गई है। महाकुंभ जिले में विजय किरन आनंद को नया डीएम बनाया गया है, वहीं राजेश द्विवेदी एसएसपी की भूमिका निभाने वाले हैं। बड़ी बात यह है कि जिला कलेक्टर के पास कानून के मुताबिक, कई शक्तियां व अधिकार आनेवाले हैं। वैसे एक समझने वाली बात यह है कि जिस नए जिले का एलान किया गया है, यह सिर्फ अस्थाई समय के लिए रहने वाला है।