मुख्यपृष्ठनए समाचारभाजपा पर भड़के महाभारत के भीष्म पितामह

भाजपा पर भड़के महाभारत के भीष्म पितामह

-नगरवासियों की जिंदगियों को भी भव्य बनाने का प्रयास होना चाहिए

सामना संवाददाता / मुंबई

लोकसभा चुनाव २०२४ नतीजे सामने आने के बाद साफ हो गया है कि बीजेपी के हाथ से कई बड़ी सीटें निकल गई है। राम मंदिर के निर्माण के बाद जिस सीट को लेकर बीजेपी सबसे ज्यादा कॉन्फिडेंट थी, फैजाबाद की उस सीट से बीपेजी कैडिडेट लल्लू सिंह को हार का मुंह देखना पड़ा है। इस हार पर कमेंट करते हुए `महाभारत’ सिरियल के `भीष्म पितामह’ यानी एक्टर मुकेश खन्ना ने बीजेपी पर भड़ास निकाली है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए इस हार से मिली बड़ी सीख की तरफ इशारा किया है। मुकेश खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर राम मंदिर की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैशन में बीजेपी सरकार को मैसेज भेजा है, उन्होंने लिखा, `अयोध्या चुनाव हार से ये सीख लेनी चाहिए कि भव्य मंदिर के साथ आस-पास के नगरवासियों की जिंदगियों को भी भव्य बनाने का प्रयास होना चाहिए।
मुकेश खन्ना ने कहा, `करोड़ों के बजट में से कुछ करोड़ वहां के लोगों की समस्या हल करने के लिए भी रखना जरूरी है। फिर चाहे ये राम मंदिर हो, चारों धाम हों या जयपुर के निकट खाटू शाम का मंदिर हो। श्रद्धा के स्थल को टूरिस्ट स्पॉट ना बनने दें। वहां लोग भी रहते हैं उनका भी ख्याल रखें।
मुकेश खन्ना का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि मुकेश इससे पहले भी सोशल मीडिया पर देश और इंडस्ट्री से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से राय रखते दिखाई दे चुके हैं। इसकी वजह से कई बार वो मुश्किल में फंसते भी दिखाई दे चुके हैं।

अन्य समाचार