महादेव सट्टा ऐप के सरगना सौरभ चंद्राकर को दुबई में हिरासत में लेने की खबर सामने आई है। सूत्रों के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अनुरोध पर जारी इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस के तहत यह कार्रवाई की गई है। यूएई के अधिकारियों ने भारत सरकार और सीबीआई को सौरभ चंद्राकर की हिरासत के बारे में जानकारी दी है। हिरासत की खबर के बाद अब उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया तेजी से की जा रही है। बताया जा रहा है कि सौरभ चंद्राकर को जल्द ही भारत लाया जाएगा। बताया गया है कि उसे भारत लगाने की लगभग सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं और अगले १० दिनों में उसे भारत डिपोर्ट कर लिया जाएगा। बता दें कि सौरभ चंद्राकर पर ६ हजार करोड़ से ज्यादा के घोटाले का आरोप है।