अमिताभ श्रीवास्तव / उज्जैन
नौतपे के बीच कल (रविवार) शाम अचानक आई तेज आंधी और बारिश ने उज्जैन महाकाल लोक के वैभव की पोल खोल दी। इस महाकाल कॉरिडोर में सप्तऋषि की मूर्तियां स्थापित की गई थीं, जिनमें से छह मूर्तियां कल अचानक आई आंधी में तेज हवा के कारण गिरकर क्षतिग्रस्त हो गर्इं। अन्य मूर्तियों को भी नुकसान पहुंचा है। शुक्र यह है कि उस दौरान कोई दर्शनार्थी आसपास नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता। लेकिन इस घटना के बाद लोग यही कह रहे हैं कि पक्के चुनावी मकसद से बनाया गया कच्चा महाकाल कॉरिडोर मामूली आंधी में तहस-नहस हो गया और इससे महाकाल लोक के ऋषियों का ध्यान भंग हो गया। पब्लिक ऋषियों की मूर्तियों में पीओपी के इस्तेमाल को ऋषियों का अपमान बता रही है तो वहीं धर्माचार्य मूर्तियों के खंडित होने की घटना को अनहोनी की चेतावनी बता रहे हैं।