ममता कुलकर्णी इन दिनों महामंडलेश्वर बनने को लेकर चर्चा में हैं। उनके ऊपर आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होंने २ करोड़ रुपए देकर यह पद खरीदा है। अब ममता ने इन आरोपों से इनकार किया है कि उन्होंने महामंडलेश्वर बनने के लिए किन्नर अखाड़े के प्रमुख को १० करोड़ की रकम दी थी। उन्होंने बताया, ‘मेरे पास १ करोड़ भी नहीं हैं। मेरे बैंक खाते प्रâीज हो गए हैं। मुझे अपने गुरु को दक्षिणा देने के लिए २ लाख रुपए उधार लेने पड़े।’ बहरहाल, करियर के शुरुआती दौर में ममता ने स्टारडस्ट मैगजीन के लिए सेमी-न्यूड फोटोशूट करवाया था। इस बारे में पूछे जाने पर ममता ने कहा है कि उस समय वह ९वीं कक्षा में पढ़ती थीं। उन्होंने टॉपलेस पोज को लेकर कहा, ‘स्टारडस्ट वालों ने मुझे डेमी मूर की एक तस्वीर दिखाई थी जो मुझे अश्लील नहीं लगी। उस वक्त मैंने कहा था, अभी वर्जिन हूं।’