सामना संवाददाता / मुंबई
महाराष्ट्र में भीषण सूखे की स्थिति है। सामाजिक माहौल बिगड़ा हुआ है। महाराष्ट्र जल रहा है। ऐसे में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के मकाऊ में स्थित एक कैसिनो में जुआ खेलने का आरोप शिवसेना नेता, सांसद संजय राऊत ने कल लगाया। बावनकुले के कैसिनो में खेलते हुए एक तस्वीर संजय राऊत के सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से हंगामा मच गया, इससे भाजपा खेमे में बेचैनी पैदा हो गई। भाजपा नेता प्रत्युत्तर में जवाब देते हुए टिप्पणी करने लगे हैं। खुलासे पर खुलासे कर रहे हैं। उस पर भी संजय राऊत ने जोरदार जवाब दिया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि तमाशा बहुत हो गया, जितने खुलासे करोगे उतना ही पंâसोगे।
संजय राऊत ने कल सुबह ये तस्वीर अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट की। ‘महाराष्ट्र में आग लगी हुई है… और ये महाशय मकाऊ के एक कैसिनो में जुआ खेल रहे हैं। फोटो को जम करके देखें… क्या यह वही हैं न? पिक्चर अभी बाकी है…’ ऐसा फोटो पर उन्होंने उल्लेख किया है।
‘१९ नवंबर… आधी रात… ठहराव: मकाऊ, वेनेशाइन…लगभग साढ़े तीन करोड़ कैसिनो जुए में उड़ा दिए,’ ऐसा प्रत्यक्षदर्शी कहते हैं। हिंदुत्ववादी होने के नाते, महाशय धुत… खेले तो बिगड़े कहां? वे वही हैं न?’ ऐसा चुभता सवाल भी संजय ने किया।
‘वे कहते हैं…परिवार के साथ मकाऊ गए हैं…जाने दो। उनके साथ बैठी पैâमिली चीनी है क्या? वे कहते हैं…कभी जुआ नहीं खेला है…फिर वे वास्तव में क्या कर रहे हैं? उनके टेबल पर मारुति स्तोत्र है क्या? जितना खुलासा करोगे, उतना पंâसोगे! जितना तमाशा हुआ काफी नहीं है क्या!’ ऐसी चेतावनी भी संजय राऊत ने दी।
संजय राऊत के इस पोस्ट के बाद भाजपावालों की भागदौड़ शुरू हो गई। संजय राऊत ने पोस्ट में तस्वीर में दिख रहे व्यक्ति के नाम का कोई भी उल्लेख नहीं किया था। लेकिन भाजपा नेताओं ने एक के बाद एक प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश अध्यक्ष बावनकुले का बचाव करना शुरू कर दिया और वे बावनकुले ही हैं, इस पर मुहर लगा दी।
मेरे पास हैं २७ तस्वीरें और ५ वीडियो
संजय राऊत ने इसे लेकर प्रेस कॉन्प्रâेंस बुलाकर मीडिया से बातचीत की। उस समय उन्होंने कहा था कि चंद्रशेखर बावनकुले ने मकाऊ के कैसिनो में तीन घंटे में साढ़े तीन करोड़ रुपए उड़ा दिए। वह पैसा डॉलर में उड़ाए। मेरे पास २७ और तस्वीरें और ५ वीडियो हैं। भाजपा अपने सभी गंदे उद्योग बंद कर दे अन्यथा उन वीडियो को सोशल मीडिया पर भी पोस्ट करना होगा। सांसद संजय राऊत ने यह भी चेतावनी दी कि अगर उन्होंने उसे पोस्ट किया तो भाजपा को अपनी दुकान बंद करनी पड़ेगी।
वे बावनकुले नहीं हैं, तो उन्हें कहना चाहिए… ये मैं नहीं!
संजय राऊत ने कहा कि मुझ पर कितनों ने तंज कसा। मैं भी उस स्तर पर जा सकता हूं लेकिन जा नहीं सकता हूं। प्रत्यारोप नहीं जबाव दो। यदि बावनाकुले उस स्थान पर नहीं हैं तो वो मैं नहीं हूं, ऐसा स्पष्ट रूप से कहें अथवा उनकी पार्टी कहे।
मकाऊ में हमारी ईडी और सीबीआई
भाजपा के पास देश में ईडी और सीबीआई है, वैसे ही हमारे पास मकाऊ में ईडी और सीबीआई है। इस तरह का मजाकिया तंज भी उन्होंने कसा। बावनकुले ने तीन घंटे में साढ़े तीन करोड़ रुपए उड़ा दिए, बाकी कितना खर्च हुआ है इसकी जांच करो। आप एक जिम्मेदार व्यक्ति हो, परिवार के साथ हो इसका ध्यान रखो।
बावनकुले ने जीवन में कभी नहीं खेला जुआ -भाजपा
इस संबंध में प्रदेश भाजपा की ओर से स्पष्टीकरण दिया गया है। हमारे प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने अपने जीवन में कभी जुआ नहीं खेला। भाजपा ने कहा है कि वे जिस होटल में ठहरे हैं, वहां का यह परिसर है।
बावनकुले कहते हैं…
मैं मकाऊ में जहां अपने परिवार के साथ रुका था, यह उस होटल का क्षेत्र है। इस होटल के ग्राउंड फ्लोर पर एक रेस्तरां और एक वैâसीनो है। बावनकुले ने संजय राऊत के आरोप का खंडन करते हुए कहा है कि जब मैं अपने परिवार के साथ डिनर के बाद एक रेस्तरां में बैठा था, यह उस समय किसी के द्वारा ली गई तस्वीर है।
तेलगी ने एक रात में एक करोड़ उड़ा दिए थे यह पता था। लेकिन मकाऊ में एक व्यक्ति साढ़े तीन करोड़ रुपए उड़ाता है, तो इसका मतलब है कि अच्छे दिन आ गए हैं। रेस्टोरेंट में जाते हैं और साढ़े तीन करोड़ रुपए उड़ा देते हैं। साढ़े तीन करोड़ के तीन किश्तों में कॉइन खरीदते हैं। मैं किसी की निजी खुशी खराब नहीं करना चाहता।