मुख्यपृष्ठनए समाचारकेंद्र सरकार से नाखुश है महाराष्ट्र! ...सर्वे में हुआ खुलासा एक से...

केंद्र सरकार से नाखुश है महाराष्ट्र! …सर्वे में हुआ खुलासा एक से नौ अप्रैल के बीच हुआ सर्वे

सामना संवाददाता / मुंबई
महाराष्ट्र की जनता केंद्र सरकार की नीति और कामकाज से नाखुश है, यह खुलासा एबीपी न्यूज और सी वोटर द्वारा किए गए लोकसभा चुनाव २०२४ के पहले सर्वे में हुआ है। चुनावी माहौल के बीच महाराष्ट्र का मूड जानने वाले इस सर्वे में प्रधानमंत्री की पसंद पर भी चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं। इस प्रश्न पर कि आप केंद्र सरकार के काम से कितना संतुष्ट हैं? सर्वे के दौरान महाराष्ट्र के ३५ फीसदी लोगों ने खुद को असंतुष्ट बताया। जबकि ३३ फीसदी लोग बोले कि वे बहुत अधिक संतुष्ट हैं। वहीं २७ फीसदी की राय थी कि वे कम संतुष्ट हैं और पांच फीसदी ने कहा कि उन्हें इस बारे में नहीं पता है। ओपिनियन पोल में भी सवाल हुआ कि वे लोग मौजूदा पीएम के कामकाज से कितना संतुष्ट हैं? जवाब में ४६ प्रतिशत लोगों ने खुद को बहुत ज्यादा संतुष्ट बताया। २९ प्रतिशत लोग असंतुष्ट नजर आए और २३ प्रतिशत ने खुद को कम संतुष्ट बताया तथा दो प्रतिशत लोगों ने कहा कि उन्हें इस बारे में पता नहीं है। सर्वे में आगे यह भी पूछा गया कि प्रधानमंत्री के लिए आपकी पसंद कौन है? महाराष्ट्र के ६० फीसदी लोगों ने नरेंद्र मोदी का नाम लिया, जबकि २७ फीसदी लोगों ने इसके लिए राहुल गांधी को फिट बताया। हालांकि, सात फीसदी लोग ऐसे भी थे, जिन्हें इन दोनों दिग्गजों में कोई भी नेता पीएम पद के लिए पसंद नहीं है। वहीं, छह फीसदी लोग बोले कि उन्हें नहीं पता कि पीएम के लिए कौन उनकी पहली पसंद है।
कब हुआ है यह सर्वे?
लोकसभा चुनाव २०२४ के पहले एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर ने महाराष्ट्र और बिहार के लोगों का मूड जाना है। एक अप्रैल, २०२४ से नौ अप्रैल, २०२४ के बीच किए गए इस ओपीनियन पोल में लगभग दो हजार ६०० लोगों से बात की गई है।

अन्य समाचार