सामना संवाददाता / मुंबई
शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने मतदान के अधिकार का उपयोग करने के बाद मीडिया से संवाद साधा। उन्होंने राज्य की जनता से अपील करते हुए कहा कि मुंबई और महाराष्ट्र में सपरिवार मतदान कर महाराष्ट्र के स्वाभिमानी परंपरा को कायम रखें। इसके बाद उन्होंने मुंबई के शिवसेना शाखाओं पर जाकर शिवसैनिकों से संवाद किया। इस मौके पर उनके साथ शिवसेना नेता व सांसद अनिल देसाई भी मौजूद थे।
गिरगांव की शाखा में पहुंचे उद्धव ठाकरे ने वहां के शिवसैनिकों से संवाद किया। उसके बाद वे भायखला, चिंचपोकली, शिवड़ी, लालबाग में भी शिवसेना शाखा पर पहुंचे। इस दौरान मतदान प्रक्रिया सही से हो रही है न, ऐसा कहते हुए ध्यान देने की अपील की। इस दौरान उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा पर विश्वास ना करें, भाजपा ने कितना भी वादा किया तो भी परंपरा कायम रहेगा। ऐसा विश्वास व्यक्त किया।