मुख्यपृष्ठनए समाचारमणिपुर जैसा महाराष्ट्र भी होगा, शरद पवार ने जताई चिंता

मणिपुर जैसा महाराष्ट्र भी होगा, शरद पवार ने जताई चिंता

एक साथ काम करने की जरूरत
सामना संवाददाता / मुंबई
मणिपुर में जो हुआ उसके बाद वह राज्य अस्थिर हो गया है, लेकिन हमारे देश के प्रधानमंत्री को एक बार भी ऐसा नहीं लगा कि उन्हें वहां जाना चाहिए। मोदी मणिपुर के नागरिकों को राहत नहीं देना चाहते हैं। मणिपुर में जो हुआ, वही पड़ोसी राज्य कर्नाटक में भी हुआ। इसलिए अब चिंता है कि निकट भविष्य में महाराष्ट्र में भी कुछ ऐसा ही होगा। इस पर चिंता जताते हुए राकांपा (शरदचंद्र पवार) अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि फिलहाल महाराष्ट्र को दिशा देनेवाले कई दिग्गजों का निधन हो गया है। उनके विचारों के कारण हमारा राज्य विभिन्न मोर्चों पर प्रगति करता रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि इस समय सभी को एक साथ आकर काम करने की जरूरत है। राकांपा ने नई मुंबई के वाशी में एक सामाजिक एकता सम्मेलन का आयोजन किया। इस सम्मेलन को शरद पवार ने संबोधित किया।

अन्य समाचार

भीड़