• ‘घरेलू गैस दर में वृद्धि करनेवाली
• ‘ईडी’ सरकार का धिक्कार हो’
• विपक्ष कल तीसरे दिन भी आक्रामक
सामना संवाददाता / मुंबई
‘किसानों की बिजली काटना बंद करो…, घरेलू गैस के दाम बढ़ाने वाली ‘ईडी’ सरकार का धिक्कार हो…, किसान विरोधी सरकार का धिक्कार हो…, किसानों को बारह घंटे बिजली दो, वर्ना कुर्सी खाली करो, बिजली से पंप नहीं है, पंप से फसल नहीं है, फसल नहीं होने से किसान मर रहे हैं, शिंदे सरकार ने किया क्या, विज्ञापन के सिवाय और किया क्या…, खेत को पानी नहीं, माल को भाव नहीं, महाराष्ट्र की बत्ती गुल, ‘खोके’ सरकार की जेब फुल…’, ऐसे गगनभेदी नारे लगाते हुए महाविकास आघाड़ी के विधायकों ने कल तीसरे दिन विधिमंडल की सीढ़ी पर बैठकर ‘ईडी’ सरकार के खिलाफ आक्रामक भूमिका अख्तियार की। सत्र के दूसरे दिन प्याज और कपास के मुद्दे के बाद कल तीसरे दिन महाविकास आघाड़ी के विधायक बिजली और गैस मूल्य वृद्धि के मुद्दे पर आक्रामक दिखाई दिए। ‘चोर मचाए शोर’ लिखे बैनर को लहराकर महाविकास आघाड़ी सरकार के कार्यकाल में विरोध प्रदर्शन करनेवाले भाजपा विधायक प्रसाद लाड, राम सातपुते, प्रवीण दरेकर का निषेध व्यक्त किया गया। प्रतिपक्ष के नेता अजीत पवार और विधान परिषद विरोधी दल नेता अंबादास दानवे के नेतृत्व में महाविकास आघाड़ी के विधायकों ने विधिमंडल की सीढ़ियों पर बैठकर ‘ईडी’ सरकार की झूठी घोषणाबाजी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।