मुख्यपृष्ठअपराध92 एटीएम कार्ड के साथ महात्मा फुले पुलिस ने एक शातिर ठग...

92 एटीएम कार्ड के साथ महात्मा फुले पुलिस ने एक शातिर ठग को किया गिरफ्तार

-एटीएम बदलकर करता था ठगी, मदद के बहाने बदला एटीएम कार्ड, निकाला 22 हजार रुपए…गिरफ्तार ठग के ऊपर 16 मामले दर्ज

सामना संवाददाता / कल्याण

एटीएम मशीन से पैसा निकालने के लिए गए हुए लोगों को अपनी बातों में फंसाकर उनका कार्ड बदल कर एटीएम मशीन से पैसे निकालने वाले शातिर ठग को महात्मा फुले चौक पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके पास से एक दो नहीं, बल्कि 92 एटीएम कार्ड सहित हजारों रुपए बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपी के ऊपर 16 मामले दर्ज हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, कल्याण-पूर्व कोलसेवाड़ी, हनुमाननगर का रहनेवाली महेश्वरी विजय मुदलीयार (28) दो मार्च को दोपहर डेढ़ बजे के करीब अपनी मां के साथ कल्याण- पश्चिम स्थित महेंद्र कोटक बैंक के एटीएम मशीन से पैसा निकालने गयी हुई थी। एटीएम से पैसा निकालते समय दो अज्ञात युवक उनके पास आए और मदद करने के बहाने उनका एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से 22 हजार रुपए निकाल लिए। पीड़िता की शिकायत पर महात्मा फुले चौक पुलिस ने दो अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश में जुट गई थी।
वरिष्ठों के आदेशानुसार, थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शैलेश सालवी के मार्गदर्शन में पुलिस की एक टीम बनाकर ठगों की तलाश में जुट गई थी। क्षेत्र में लगे तमाम सीसी टीवी और तांत्रिक जांच में उल्हासनगर-2 रमाबाई आंबेडकर नगर का रहनेवाला 32 वर्षीय दीपक झा को महात्मा फुले पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके पास से 92 एटीएम कार्ड और 26 हजार रुपए बरामद किया है। पूछताछ में पता चला कि दीपक के ऊपर कल्याण, वसई, भिवंडी, अंबरनाथ, ठाणे, मुंब्रा, डोंबिवली, नवी मुंबई, नांदेड़, नासिक, पुणे के पुलिस थाने में 16 मामले दर्ज हैं। पुलिस उसके एक अन्य साथी की तलाश शरगर्मी से कर रही है।

अन्य समाचार