सामना संवाददाता / मुंबई
हम जो करते हैं, खुलेआम करते हैं। अंधेरे में कुछ नहीं करते हैं। हमने दो लाख तक का कर्ज माफ किया है। अब हमारी सरकार आने के बाद महाराष्ट्र के विकास की पंचसूत्रीय गारंटी के तहत किसानों के कर्ज का तीन लाख रुपए तक माफ करेंगे। हम केवल हवा-हवाई काम नहीं करते हैं। जो कहते हैं वही करते हैं और जो नहीं कहते, वह नहीं करते हैं। हम बच्चों में कौशल विकास को बढ़ाएंगे। लड़कियों की तरह लड़कों को भी नि:शुल्क शिक्षा देंगे। रोजगार मिलने तक क्या करना है, वह पंचसूत्रीय कार्यक्रम में शामिल किया गया है। प्रत्येक बेरोजगार युवा को हर महीने चार हजार रुपए की मदद करेंगे। यह एलान शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने किया है।देंगे। रोजगार मिलने तक क्या करना है, वह पंचसूत्रीय कार्यक्रम में शामिल किया गया है। प्रत्येक बेरोजगार युवा को हर महीने चार हजार रुपए की मदद करेंगे। यह एलान शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने किया है।
मुंबई के बीकेसी मैदान में आयोजित महाविकास आघाड़ी की महाराष्ट्र स्वाभिमान विकास सभा में उमड़े जनसागर को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि पांच जीवनावश्यक वस्तुएं हैं। किसानों को नुकसान पहुंचाए बिना उन जीवनावश्यक वस्तुओं की कीमतों को स्थिर रखेंगे। उन्होंने डबल इंजिन की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जीएसटी और अन्य मार्गों से महाराष्ट्र के हर व्यक्ति की जेब से टैक्स के रूप में ९० हजार रुपए निकाले जा रहे हैं। ऐसे में ये लोग हमारी सांस पर भी टैक्स लगाएंगे। जेबों को काटकर ही ऊपर से योजनाएं लाई जा रही हैं। हालांकि, मोदी-भाजपा-शिंदे महंगाई को कंट्रोल नहीं कर रहे हैं। आज स्थिति ऐसी है कि गरीबों को दिए जाने वाले ‘आनंद का शिधा’ में चूहे का मल मिल रहा है। उन्होंने सवाल किया कि क्या यही ‘आनंद का शीधा’ है? इस तरह के बेकार लोग राज्य का शासन कर रहे हैं।
२३ तारीख को फोड़ेंगे विजय पटाखा
हाल ही में दिवाली बीती है। अब चुनाव के पटाखे फूट रहे हैं। हमारे पास अच्छे एटम बम हैं, जबकि उनके पास फुसकी बम हैं। उन्होंने कहा कि २३ तारीख को हम विजय का पटाखा फोड़ेंगे इसलिए हम यहां इकट्ठा हुए हैं। उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर संविधान की रक्षा को भाजपा फेक नैरेटिव मानती है, तो फिर धारावी का भूखंड देने को लेकर रियायतों और जारी किए गए टेंडर के पैâसले का क्या हुआ? इस तरह का सवाल भी उन्होंने किया है।
सारे उद्योग गुजरात जा रहे हैं, इन्हें रोकने के लिए यह चुनाव जीतना है! यह चुनाव शिवसेना, कांग्रेस अथवा राकांपा के अस्तित्व का नहीं है। इस मुंबई और महाराष्ट्र का जो गुजरातीकरण चल रहा है, उसे रोकने के लिए यह चुनाव जीतना है, क्योंकि सभी चीजें गुजरात जा रही हैं। सभी कामकाज दिल्ली में बैठे लोग करेंगे तो क्या हम सब लोग छत्रपति शिवाजी महाराज की जय बोलकर तृतीयपंथियों की तरह शांत बैठकर देखते रहेंगे। इससे मर जाना अच्छा है।
एक बार फिर से धारावी को हम बचाएंगे!
महाविकास आघाड़ी की सभा में उद्धव ठाकरे की घोषणा
कल बीकेसी में आयोजित महाविकास आघाड़ी की सभा में शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे भाजपा व ‘घाती’ सरकार पर जमकर बरसे। उद्धव ठाकरे ने कहा कि मुंबई को अडानी की झोली में डाला जा रहा है। पूरी मुंबई अडानीमय हो गई है। उन्हें सभी टीडीआर देते हुए भूखंड भी दे रहे हैं। इसके साथ ही उद्धव ठाकरे ने घोषणा करते हुए कहा कि कोरोना काल में जिस तरह से हमने धारावी को बचाया, उसी तरह एक बार फिर से धारावी को हम बचाएंगे। हमारी सरकार आने के बाद हम इस ठेके को रद्द करेंगे। हम सभी धारावीकरों को वहीं के वहीं आवास मुहैया कराएंगे। उन्होंने कहा कि यह सरकार लाडले ठेकेदार की सरकार है। उन्होंने आगे कहा कि ये लोग गांवठन व कोलीवाड़ा का क्लस्टर करेंगे। जिस तरह से झोपड़ों का विकास करते समय एक अलग इमारत बनाकर उसमें आवास दे देते हैं। उसी तरह से कोलीवाड़ा और गांवठन का विकास करते हुए उन्हें भी उनकी झोली में डालने की कोशिश की जा रही है, लेकिन हम एक भी गांवठन या कोलीवाड़ा किसी भी बिल्डर और अडानी की झोली में नहीं जाने देंगे। उन्होंने कहा कि कोलीवाड़ा का अस्तित्व बनाए रखते हुए उसका विकास हम करके दिखाएंगे।
देवा भाऊ जहां जाते वहां खाते
उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं प्रत्येक जिले में शिवाजी महाराज के मंदिर का निर्माण करूंगा। सूरत में भी निर्माण करूंगा। देवा भाऊ को छत्रपति शिवाजी महाराज सहन नहीं हो रहे हैं। उनकी सरकार में महाराज की प्रतिमा बनी और आठ महीने में ही गिर गई। इसके बाद भी उन्होंने चुनौती दी कि हिम्मत है तो मुंब्रा में छत्रपति शिवाजी महाराज का मंदिर बना कर दिखाएं। देवा भाऊ जहां जाते वहां खाते… सबसे पहले यह जान लो कि मुंब्रा के प्रवेश द्वार पर ही छत्रपति शिवाजी महाराज, तुकाराम, जिजाऊ समेत कई महान लोगों के शिल्प हैं। उन्होंने कहा कि जिस गद्दार को आपने फोड़ा और मुख्यमंत्री के तौर पर सिर पर बिठाया, उसके जिले में छत्रपति शिवाजी महाराज का मंदिर बनाना भारी है तो ऐसे गद्दार को सिर पर क्यों बिठाएं?
जागरूक है जनता
उद्धव ठाकरे ने कहा कि मुंबई समेत महाराष्ट्र की जनता जागरूक है। लोकसभा चुनाव में महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवारों को अच्छा समर्थन दिया था। मुंबई में जनता का अच्छा रिस्पांस मिला। छह में से पांच जीते थे, लेकिन एक चोरी कर लिए। इसके बाद स्नातक, शिक्षक और सिनेट का चुनाव जीते। उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि मुंबईकरों का आशीर्वाद ऐसे ही बना रहे और बना रहेगा।