मुख्यपृष्ठनए समाचारमहावितरण विभाग के इंजीनियर व लाइनमैन निलंबित

महावितरण विभाग के इंजीनियर व लाइनमैन निलंबित

राधेश्याम सिंह / वसई
नालासोपारा-पूर्व के प्रगति नगर इलाके में महावितरण की लापरवाही के चलते एक युवक की करंट लगने से जान चली गई थी। इस पर महावितरण ने विभागीय जांच के बाद एक इंजीनियर और एक कर्मचारी को निलंबित कर दिया है। ज्ञात हो कि आशीष द्वारिकानाथ शर्मा, प्रगति नगर, नालासोपारा- पूर्व में रहता था। २ जुलाई को रात्रि लगभग ९ बजे के आसपास प्रगति नगर क्षेत्र में आशीष सड़क पर पैदल जा रहा था, तभी उसका चप्पल फिसल गया। इससे लाइट की मिनी पिलर बॉक्स में हाथ लग गया और वहां पिलर बॉक्स में करेंट उतर रहा था, जिसकी चपेट में वह आ गया और बेहोश होकर गिर पड़ा। आनन-फानन में उसे वसई विरार मनपा के (तुलिंज) हॉस्पिटल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । गुरुवार को वसई डिविजन के अधीक्षक अभियंता शंकर खंदारे ने बताया कि महावितरण प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया व विभागीय जांच के बाद इंजीनियर (धीरज यादव) व लाइनमैन (बिराजदार संदीप) को निलंबित कर दिया। साथ ही मृतक के परिवार को ४ लाख रुपए की आर्थिक मदद की राशि महावितरण विभाग ने दिया है।

अन्य समाचार