- बिल में अतिरिक्त सुरक्षा जमा की पूरी राशि शामिल
- नए नियमों के अनुसार इसे दोगुना कर दिया गया
सामना संवाददाता / मुंबई
बिजली बिल की दर बढ़ाने के पैâसले के बाद राज्य की प्रमुख बिजली प्रदाता कंपनी महावितरण ने बिजली उपभोक्ताओं को नया शॉक दिया है। कंपनी ने ग्राहकों को वर्तमान बिजली बिल के साथ अतिरिक्त सुरक्षा जमा राशि भरने की भी सूचना दी है।
राज्य के सभी बिजली उपभोक्ताओं को वर्तमान बिजली बिल के साथ अतिरिक्त सुरक्षा जमा की पूरी राशि का बिल दिया गया है। इससे उपभोक्ताओं में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है। महाराष्ट्र विद्युत नियामक आयोग के विद्युत आपूर्ति संहिता के तहत ही बिजली उपभोक्ताओं से अतिरिक्त सुरक्षा राशि ली जाती है। पहले सुरक्षा जमा राशि एक महीने के बिल के बराबर होती थी। हालांकि, नए नियमों के मुताबिक अप्रैल २०२२ से इसे दोगुना कर दिया गया है। इसी हिसाब से पिछले साल अप्रैल २०२२ में भी अतिरिक्त सुरक्षा जमा राशि के साथ बिल आए थे। जिन्होंने उस समय भुगतान नहीं किया था, उन्हें इस वर्ष फिर से बिल भेजा गया है।
छह किश्तों में भुगतान
बिजली मामलों के जानकार व महाराष्ट्र राज्य वीज ग्राहक संगठन के अध्यक्ष प्रताप होगाडे के अनुसार बिजली बिलों के साथ अतिरिक्त सुरक्षा जमा राशि का भुगतान एकमुश्त या छह मासिक किश्तों में किया जा सकता है। प्रताप होगाडे के अनुसार बिजली बिल में अंग्रेजी में लिखा गया है कि सुरक्षा जमा राशि छह समान मासिक किस्तों में भरी जा सकती है।
प्रीपेड मीटर पर राहत
होगाडे ने बताया कि प्रीपेड मीटर डिमांड का विकल्प २० किलोवाट से कम भार वाले ग्राहकों के लिए भी उपलब्ध है। अगर वे वित्तीय बाधाओं के कारण अतिरिक्त सुरक्षा जमा बिल का भुगतान करने में असमर्थ हैं। प्रीपेड मीटर पर कोई सुरक्षा राशि जमा करने की आवश्यकता नहीं है। बिजली दरों में दो प्रतिशत की छूट भी मिल रही है।