– वर्तक नगर पुलिस स्टेशन में हुआ मामला दर्ज
सामना संवाददाता / ठाणे
महावितरण द्वारा ज्यादा बिल देने और जबरन वसूली का मामला ठाणे के येऊर में देखने को मिला। महावितरण अधिकारी बिल का भुगतान न करने पर मीटर ले जाने की बात कहकर पैसों की वसूली करते नजर आ रहे हैं। शिकायतकर्ता ने वर्तक नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है।
बता दें कि पलाश केरल आयुर्वेदिक केंद्र पिछले कई वर्षों से येऊर के पाटन पाड़ा में स्थित है और दो महीने पहले महावितरण के अधिकारी और कर्मचारी यहां आए और जांच शुरू की। जब वहां मौजूद लोगों ने महावितरण कर्मचारियों से जांच की जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने बताने से इनकार कर दिया और कुछ मीटरों को सील कर दिया। इसके बाद लोगों ने सेंटर के संचालक नीलेश सावंत को बुलाया और उनके सामने मीटर की सील खोली। शिकायतकर्ता सावंत ने बताया कि मीटर खोलते समय उन्हें नहीं बताया गया कि सील संदिग्ध है। इस दौरान अधिकारियों ने सावंत पर बिजली चोरी का आरोप लगाया और ४ लाख ४३,५३० रुपए का बिजली बिल और ५० हजार रुपए का समझौता बिल दिया। न चाहते हुए भी सावंत को यह बिल चुकाना पड़ा।