मुख्यपृष्ठनए समाचारअडानी पर मेहरबान महायुति सरकार, अब तक किए ९६ स्कूल हस्तांतरित, मुंबई...

अडानी पर मेहरबान महायुति सरकार, अब तक किए ९६ स्कूल हस्तांतरित, मुंबई और ठाणे के स्कूलों का भी है समावेश

धीरेंद्र उपाध्याय / मुंबई
महायुति सरकार की मेहरबानी से स्कूल शिक्षा विभाग ने एक बड़ा पैâसला लिया है, जिसके तहत चंद्रपुर जिले के माउंट कार्मेल कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल का प्रबंधन अमदाबाद के अडानी फाउंडेशन को सौंप दिया जाएगा। इस पैâसले से स्कूल प्रबंधन में बड़ा बदलाव होगा और अगले १५ दिनों में स्कूल का पूरा प्रबंधन अडानी फाउंडेशन को सौंप दिया जाएगा। दूसरी तरफ इस सरकार ने मुंबई और ठाणे समेत महाराष्ट्र के २७ जिलों के करीब ९६ स्कूलों को विभिन्न संस्थाओं को चलाने के लिए दे दिया है।
उल्लेखनीय है कि राज्य के सरकारी स्कूलों को अब निजी और सार्वजनिक संस्थाओं को गोद देने की शुरुआत हो गई है। पिछले साल जारी किए गए शासनादेश में जिक्र किया गया है कि इसके तहत स्कूलों की मरम्मत, रखरखाव और रंग-रोगन की व्यवस्था से लेकर स्वास्थ्य, स्वच्छता और आधुनिक तकनीक के उपयोग पर ध्यान देकर छात्रों की संख्या बढ़ाने की जिम्मेदारी अब उन पर होगी। श्रेणी `ए’ और `बी’ मनपा के स्कूलों को गोद लेने वालों को पांच साल में २ करोड़ रुपए या १० साल में ३ करोड़ रुपए खर्च करने की प्रतिबद्धता जतानी होगी। `सी’ श्रेणी के मनपा स्कूल के लिए पांच और १० साल के लिए क्रमश: एक करोड़ और दो करोड़ रुपए खर्च कर करना है। अन्य सभी स्कूलों के लिए क्रमश: ५० लाख से एक करोड़ रुपए खर्च करने को तैयार संस्थाएं स्कूल पा सकती हैं। इसकी शुरुआत हो गई है। बता दें कि इसमें कम छात्र संख्या वाले राज्य के करीब ६२,००० स्कूलों का समावेश है।
प्रबंधन बदलने के बाद अडानी को जिम्मेदारी
सरकार के पैâसले के मुताबिक स्कूल प्रबंधन में बदलाव के बाद अडानी फाउंडेशन शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की सेवा शर्तों का पालन करने के लिए बाध्य होगा। सरकार द्वारा निर्धारित नियमों और शर्तों का अनुपालन न करने की स्थिति में प्रबंधन के स्थानांतरण को रद्द करने का अधिकार सरकार के पास सुरक्षित है। साथ ही नए प्रबंधन द्वारा शर्तों का उल्लंघन या शिकायत मिलने पर स्कूल का प्रबंधन वापस शासन को हस्तांतरित करने का निर्णय लिया जाएगा। यह नियम सभी स्कूलों के लिए लागू हैं।
१५ दिन के अंदर कार्रवाई
स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश के मुताबिक नागपुर के विभागीय शिक्षा उप संचालक को १५ दिन के भीतर प्रबंधन परिवर्तन संबंधी कार्रवाई पूरी कर शासन को रिपोर्ट भेजनी होगी। इस पैâसले के क्रियान्वयन के लिए सरकार ने समय-समय पर दिए गए नियमों का पालन करने का निर्देश दिया है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा घोषित सरकारी निर्णय के अनुसार जिला चंद्रपुर के घुग्घुस स्थित माउंट कार्मेल कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल का प्रबंधन अडानी फाउंडेशन को हस्तांतरित किया जाना है। सरकार के इस पैâसले से राज्य के सभी स्कूलों पर असर पड़ेगा।

अन्य समाचार