मुख्यपृष्ठनए समाचारएक चरण में चुनाव होने से महायुति की हार तय! ...जयंत पाटील...

एक चरण में चुनाव होने से महायुति की हार तय! …जयंत पाटील को विश्वास

सामना संवाददाता / मुंबई
पिछले कुछ दिनों से सबका ध्यान अपनी ओर खींचने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की आखिरकार घोषणा हो गई है। केंद्रीय चुनाव आयोग ने कल प्रेस कॉन्प्रâेंस कर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की। महाराष्ट्र में २० नवंबर को चुनाव होंगे। साथ ही चुनाव के नतीजे २३ नवंबर को घोषित किए जाएंगे। चुनाव की घोषणा होते ही राजनीतिक प्रतिक्रिया आ रही है और सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील ने विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद प्रतिक्रियाएं देते हुए महायुति को बड़ी चेतावनी दी हैं। जयंत पाटील ने महायुति से कहा है कि वे एक चरण में हार जाएंगे।
महायुति सरकार ने मनचाही घोषणाएं कर सत्ता में वापसी की कोशिश में है। महाराष्ट्र की जनता जागरूक है और इसका फायदा महायुति को नहीं मिलने वाला है। एक दिन में चुनाव होने की घोषणा के साथ महाविकास आघाडी की जीत तय हो गई है और महायुति की हार पक्की हो गई है, ऐसा विश्वास जयंत पाटील ने व्यक्त किया। लाडली बहन योजना पर निशाना साधते हुए जयंत पाटील ने कहा कि हमारा लाडली बहन योजना का विरोध नहीं है। इसके विपरीत, महाविकास आघाडी सरकार आने के बाद हम ऐसे उपाय करने का काम करेंगे, जिससे प्रिय बहनों को महायुति द्वारा दिए गए लाभ से अधिक लाभ होगा।

अन्य समाचार