सामना संवाददाता / मुंबई
विधानसभा चुनाव से पहले ही कोपरगांव विधानसभा क्षेत्र में श्रेय को लेकर राजनीति गरमा गई है। विधायक आशुतोष काले के जन्मदिन के अवसर पर एक बैनरबाजी की गई थी। पिछले साढ़े चार साल में विधायक निधि से ३,००० करोड़ रुपए के विकास कार्य किए जाने का बैनर के माध्यम से बताया गया था। इसके बाद पूर्व विधायक स्नेहलता कोल्हे की एक कार्यकर्ता ने विधायक आशुतोष काले की आलोचना की थी। कोपरगांव में भाजपा और एनसीपी अजीत पवार गुट के कार्यकर्ताओं के बीच कोई तालमेल नहीं है। कोपरगांव विधानसभा क्षेत्र में काले-कोल्हे के बीच पुराना विवाद है। लेकिन फिलहाल दोनों महायुति में हैं। इस बीच विधायक आशुतोष काले के जन्मदिन के बैनर को लेकर महागठबंधन का विवाद सामने आ गया है। विधायक आशुतोष काले के जन्मदिन के मौके पर पिछले साढ़े चार साल में ३,००० करोड़ रुपए के विकास कार्य का बैनर था। हालांकि, इस बैनर को लेकर विवाद छिड़ गया है। पूर्व विधायक स्नेहलता कोल्हे की एक कार्यकर्ता ने विधायक आशुतोष काले की श्रेय लेने की लड़ाई को हास्यास्पद बताया। इस आलोचना की खबर लेते हुए विधायक काले ने स्नेहलता कोल्हे पर पलटवार किया। इसलिए कोपरगांव विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रवादी अजीत पवार गुट और भाजपा के बीच पक्षपात को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है और कोपरगांव की राजनीति गरमा गई है।