आईपीएल २०२४ का लीग स्टेज अपने अंतिम चरण में है। प्लेऑफ को लेकर कई टीमों के बीच जद्दोजहद जारी है। अभी तक कुल ५ टीमों का भविष्य तय हो चुका है। कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स टॉप-४ में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं, वहीं मुंबई इंडियंस प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होनेवाली पहली टीम बनी थी और उसके बाद गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स भी बाहर हो चुकी हैं। मगर अन्य ५ टीमों में से कौन प्लेऑफ में जाएगा, इसे लेकर पैंâस और एक्सपर्ट्स के बीच जमकर चर्चाएं हो रही हैं। इनमें भी सबसे दिलचस्प बात यह है कि महेंद्र सिंह धोनी की सीएसके या विराट कोहली की आरसीबी में से कौन-सी टीम फ्लेऑफ में एंट्री मारेगी, इस सवाल पर चर्चा का बाजार गर्म है। बता दें कि केकेआर के अभी १९ अंक हैं और आरआर १६ अंकों के साथ क्वालीफाई कर गई है इसलिए उन्हें टॉप-४ से बाहर करना अब संभव नहीं है। अभी चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच प्लेऑफ में जाने की जंग छिड़ी है। चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो आईपीएल २०२४ में अभी तक इस टीम के १३ मैचों में ७ जीत के बाद १४ अंक हैं और टीम फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। सीएसके का लीग स्टेज में आखिरी मैच आरसीबी से होना है। इस मुकाबले को जीतने के बाद चेन्नई के १६ अंक हो जाएंगे, जिससे टीम सीधे क्वालीफाई कर जाएगी। आरसीबी इस सीजन में अब तक १३ मैचों में ६ जीत के बाद १२ अंक बटोर चुकी है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को यदि प्लेऑफ में जाना है तो यह सुनिश्चित करना होगा कि वो चेज करते समय १८.१ ओवर या उससे पहले टारगेट हासिल कर ले, वहीं स्कोर को डिफेंड करते समय बैंगलोर के लिए जरूरी होगा कि वह १८ रन या उससे ज्यादा अंतर से जीते। इससे आरसीबी का नेट रन-रेट चेन्नई से बेहतर हो जाएगा।