अभिनेत्री माही विज ने कल १ अप्रैल को अपना ४०वां बर्थडे मनाया। तीन बच्चों की मां और जय भानुशाली की पत्नी माही इस उम्र में भी अपनी अदाओं से कहर ढाने में पीछे नहीं हटतीं। उनकी तस्वीरों को देखेंगे तो साफ समझ में आता है कि माही की ताजगी वाकई बरकरार है। टीवी शो ‘लागी तुझसे लगन’ में नकुशा और ‘बालिका वधू’ में नंदिनी के रोल की वजह से माही को खूब पॉपुलैरिटी मिली। महज १७ साल की उम्र में माही मुंबई आ गईं थीं। वैसे सबसे पहले माही २००४ में एक मलयालम फिल्म में नजर आई थीं। एक ही साल में माही ने दो फिल्में की थीं। माही ने अपने पिता से साफतौर पर कहा था कि वह उन पर बोझ नहीं बनेंगी। अपना खयाल खुद रखेंगी और राह भी खुद ही बनाएंगी। ऐसे में अपने पिता से माही ने कोई आर्थिक मदद नहीं ली। मुंबई आकर मॉडलिंग की। चार साल बीत गए पर कुछ खास काम मिल नहीं पाया तब माही ने साउथ सिनेमा की ओर रुख किया था। २००४ में माही सिर्फ २१ साल की थीं और इस एज में माही ने अपने से दोगुना उम्र के एक्टर ममटू संग फिल्म में डेब्यू किया था।