मुख्यपृष्ठनए समाचाररख-रखाव की खुली पोल टोल वसूली में झोल! ...रोडवे सॉल्यूशंस इंडिया इंप्रâा...

रख-रखाव की खुली पोल टोल वसूली में झोल! …रोडवे सॉल्यूशंस इंडिया इंप्रâा लिमिटेड का कांट्रेक्ट रद्द

-लगातार बढ़ती जा रही थीं अनियमितताओं की शिकायतें
सामना संवाददाता / मुंबई
महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (एमएसआरडीसी) ने दो महत्वपूर्ण इंप्रâास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट- बांद्रा-वर्ली सी लिंक और समृद्धि महामार्ग पर टोल एकत्र करनेवाली कंपनी ‘रोडवे सॉल्यूशंस इंडिया इंप्रâा लिमिटेड’ का कांट्रेक्ट रद्द कर दिया है। टोल वसूली में गड़बड़ियों और रख-रखाव में गंभीर लापरवाहियों के चलते यह कदम उठाया गया। सी-लिंक पर टोल कलेक्शन में अनियमितताओं की शिकायतें लगातार बढ़ती जा रही थीं।
आरोप है कि ठेकेदार ने टोल से छूट प्राप्त वाहनों की संख्या को जरूरत से ज्यादा बढ़ाया, जबकि समुद्र पुल के रख-रखाव पर ध्यान नहीं दिया गया। बांद्रा-वर्ली-सी लिंक वर्तमान में मुंबई कोस्टल रोड प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जिसकी समुचित देखभाल आवश्यक थी।
यह पहली बार नहीं है, जब रोडवे सॉल्यूशंस इंडिया विवादों में फंसी हो। इसी साल की शुरुआत में बीएमसी ने दक्षिण मुंबई में सड़कों के कंक्रीटीकरण का १,६०० करोड़ रुपए का कांट्रेक्ट भी रद्द कर दिया था और कंपनी को ब्लैकलिस्ट कर ६४ करोड़ रुपए का जुर्माना भी ठोक दिया था। गौरतलब है कि अगस्त २०२२ में एमएसआरडीसी ने इस कंपनी को फास्टगो इंप्रâा प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर बांद्रा-वर्ली सी लिंक और समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर टोल कलेक्शन की जिम्मेदारी सौंपी थी, परंतु कांट्रेक्ट की अवधि शुरू होने के बाद से ही अनियमितताएं सामने आने लगीं।

‘एमएसआरडीसी के उपाध्यक्ष अनिलकुमार गायकवाड़ ने कहा, ‘हम जल्द ही नए टोल ऑपरेटर की नियुक्ति करेंगे। तीन महीने के अंतरिम अवधि के लिए एक कंपनी और फिर लंबी अवधि के लिए दूसरी कंपनी को नियुक्त किया जाएगा।’

अन्य समाचार