सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई एयरपोर्ट के ‘इनर व्हील क्लब’ की अध्यक्ष बीना जरीवाला के नेतृत्त्व जुहू के नोवाटेल होटल में अनूठी शैली का एग्जिबिशन सफलता के साथ संपन्न हुआ। संस्था की सचिव प्रीति और चेयरमैन दीना पारिख और दिशा के दूरदर्शी नेतृत्व में ‘मैत्रीयी – हर कहानी की अनूठी शैली’ का यह १४वां संस्करण था। यह वार्षिक आयोजन हर साल न केवल अनूठी शैलियों को प्रदर्शित करता है, बल्कि परोपकार और फैशन की भावना को मूर्त रूप देते हुए एक सार्थक उद्देश्य से भी गहराई से जुड़ा रहता है। प्रत्येक संस्करण के साथ इस आयोजन का महत्व और दायरा बढ़ता जाता है। १४वें वर्ष ने सफलता का एक और मील का पत्थर स्थापित किया, जिसने इस आयोजन में शामिल हुए सभी लोगों पर एक अमिट छाप छोड़ी।