मुख्यपृष्ठनए समाचारवाराणसी में बड़ा हादसा टला...बीच गंगा में दो नावों में हुई टक्कर...लाइफ...

वाराणसी में बड़ा हादसा टला…बीच गंगा में दो नावों में हुई टक्कर…लाइफ जैकेट पहने दो दर्जन लोग गंगा में गिरे…जल पुलिस व एनडीआरएफ की टीम ने सभी को बचाया

उमेश गुप्ता / वाराणसी

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का पलट प्रवाह वाराणसी और अयोध्या में देखने को मिल रहा है। प्रतिदिन लाखों की संख्या में वाराणसी पहुंच गंगा स्थान, बाबा श्री काशी विश्वनाथ और नौका विहार कर रहे हैं। शुक्रवार को नौका विहार के दौरान वाराणसी में गंगा के बीच बड़ा हादसा हो गया। नौकायन के दौरान दो नावों में टक्कर हो गई। बड़ी नाव से टक्कर से एक छोटी नाव में सवार दो दर्जन के करीब श्रद्धालु गंगा में गिर गए।
श्रद्धालुओं के गंगा में गिरने को लेकर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में घटनास्थल मानमंदिर घाट के सामने जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। मौके पर श्रद्धालुओं को रेस्क्यू कर बचाया गया। इस हादसे में गनीमत रही कि नाव पर सवार सभी श्रद्धालुओं ने लाइफ जैकेट पहन रखी थी, जिससे सभी यात्रियों को सकुशल बचा लिया गया।
वाराणसी के दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के मानमंदिर घाट के सामने गंगा में हुए हादसे को लेकर डीसीपी गौरव बंसवाल ने बताया कि दो नावों की बीच हुए टक्कर से हादसा हुआ। करीब एक दर्जन लोग छोटी नाव पर सवार थे। उड़ीसा के रहने वाले श्रद्धालु नाव के टक्कर में गंगा में गिर गए थे, अच्छी बात थी कि सभी श्रद्धालुओं ने लाइफ जैकेट पहन रखा था। हादसे की सूचना के साथ ही मौके तत्काल एनडीआरएफ और जल पुलिस पहुंची। हादसे के तुरंत बाद कुछ श्रद्धालुओं को स्थानीय नाविकों ने अपनी–अपनी नाव पर चढ़ाकर जान बचाई, तो वही NDRF और जल पुलिस मौके से करीब 7 श्रद्धालुओं की जान बचाई। फिलहाल दो श्रद्धालुओं को चेकअप के लिए अस्पताल भेजा गया है। हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है और सभी लोग सुरक्षित हैं।

अन्य समाचार