मुख्यपृष्ठनए समाचार२ हजार किसानों के साथ महाफ्राॅड ... ३.७७ करोड़ कैश बरामद

२ हजार किसानों के साथ महाफ्राॅड … ३.७७ करोड़ कैश बरामद

सामना संवाददाता / पटना 
बिहार पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जिसने २ हजार से ज्यादा किसानों के साथ ४ करोड़ रुपए से ज्यादा का प्रâॉड किया है। ये सभी किसान सीमांचल के रहनेवाले हैं। पुलिस ने इस मामले में चार करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम बरामद की है, जिसमें ३ करोड़ ७७ लाख वैâश बरामद हुआ है। साथ ही शातिर ठग को गिरफ्तार भी किया है। कटिहार जिले के एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि डेढ़ महीने पहले सदर अनुमंडल के कोढ़ा, फलका, बरारी, कुर्सेला, पूर्णिया, अररिया और किशनगंज के दो हजार से अधिक किसानों की मक्का बेचकर करोड़ों रुपए लेकर फरार हो गया था। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था, लेकिन मास्टरमाइंड ठग अलग-अलग राज्यों में छिपकर रह रहा था। इस बीच आरोपी गौतम कुमार चौधरी के पोठिया आने की सूचना मिलते ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि आरोपी के पास से ४ करोड़ ८९ लाख बरामद किए हैं,  जिसमें ३ करोड़ ७७ लाख वैâश और ३१ लाख रुपए बैंक खातों में हैं, जिन्हें प्रâीज कर दिया गया है। मुखिया थाना क्षेत्र के किसान हिमांशु कुमार भगत ने पुलिस को बताया था कि उनके अलावा सीमांचल के करीब दो हजार से अधिक किसान और छोटे व्यापारियों से गौतम कुमार चौधरी ने मक्का लिया था, और उसे बेचकर पैसा देने की बात कही थी। किसानों ने ज्यादा पैसा मिलने के चक्कर में उसे मक्का दे दिया, लेकिन आरोपी ने मक्का को कम दाम में हरियाणा में बेचकर वहां से फरार हो गया।

अन्य समाचार