मुख्यपृष्ठनए समाचारमहाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा में समर्पित ‘मेकिंग द डिफरेंस’

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा में समर्पित ‘मेकिंग द डिफरेंस’

सामना संवाददाता / मुंबई
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला का आयोजन १४ जनवरी से शुरू होने जा रहा है। इस महाकुंभ की तैयारियों और श्रद्धालुओं की सेवा में सहयोग देने के उद्देश्य से `मेकिंग द डिफरेंस’ नामक संस्था ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का निर्णय लिया है। संस्था के अध्यक्ष दीपक विश्वकर्मा ने जानकारी दी कि उनकी टीम मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा के लिए हर संभव सहायता प्रदान करेगी। इस सिलसिले में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने मीरा-भायंदर में `मेकिंग द डिफरेंस’ के अध्यक्ष दीपक विश्वकर्मा से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने महाकुंभ मेले में सहयोग, हिंदू एकता और सनातन धर्म की रक्षा को लेकर विस्तृत चर्चा की।
दीपक विश्वकर्मा ने बताया कि उनकी संस्था महाकुंभ में सेवा कार्यों के तहत भोजन, ठहरने की व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधाएं और अन्य जरूरी सेवाएं प्रदान करने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा, `हमारा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सहज और सुखद अनुभव प्रदान करना है और हमारी टीम इसके लिए पूरी तरह तैयार है।’ बता दें कि `मेकिंग द डिफरेंस’ संस्था पहले भी कई सामाजिक और धार्मिक आयोजनों में अपनी प्रतिबद्धता और सेवा भावना के लिए सराही गई है। इस बार संस्था ने महाकुंभ मेले को अपनी सेवाओं के जरिए और भी यादगार बनाने का संकल्प लिया है।

अन्य समाचार

भीड़