अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा की उम्र पर मत जाइए। उनकी हरकतें ऐसी हैं कि टीन एज की लड़कियां भी शरमा जाएं। अब मालदीव की उनकी ताजी तस्वीरें इंटरनेट पर आग लगा रही हैं। मगर उन तस्वीरों के कारण वे ट्रोल भी हो रही हैं। खैर, ब्रेकअप की अफवाहों के बीच मलाइका अपनी मालदीव की ताजी तस्वीरें पैंâस के साथ साझा कर रही हैं। ऐसी ही एक तस्वीर में वो सफेद रंग की टी शर्ट में पानी के पास बैठी हुई हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘फूहड़पन का बेहतरीन उदाहरण.. हमारे समाज में गंदगी पैâलाने के लिए इन लोगों का भी योगदान हैं।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आखिरकार मलाइका अपनी बिकिनी बॉडी दिखा रही हैं, जिसे हम सभी लंबे समय से देखना चाहते थे और वो टैटू पूरा दिखने का हकदार है।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘१ मिनट के लिए लगा नीचे नहीं पहनी है।’ तो एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘नीचे पहनना भूल गर्ईं।’ अब मैडम ऐसी तस्वीरें पोस्ट करेंगी तो लोग ऐसे ही कमेंट करेंगे न!