मुख्यपृष्ठग्लैमरमलाइका मैडम का दिन खराब

मलाइका मैडम का दिन खराब

सोशल मीडिया के फायदे हैं तो इसके नुकसान भी हैं। लोग यहां अपनी भावनाएं व्यक्त करते हैं। यहां तक तो ठीक है पर ये जो ट्रोल आर्मी है उसका क्या करें। ऐक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा को भी यह सब भुगतना पड़ता है। खासकर कभी अरबाज तो कभी अर्जुन को लेकर लोग मलाइका पर अवांछित टिप्पणियां करते रहते हैं। मलाइका ने इसीलिए सोशल मीडिया पर होने वाली ट्रोलिंग को लेकर कहा है, ‘मैं इंटरनेट पर अपने लिए बहुत भद्दे कमेंट पढ़ती हूं। कभी-कभार जब अपने बारे में ज्यादा खराब पढ़ने को मिलता है तो मेरा दिन खराब हो जाता है।’ उन्होंने कहा, ‘अब मैं फालतू के शोर को नजरअंदाज करने से बेहतर महसूस कर रही हूं।’

अन्य समाचार