मुख्यपृष्ठनए समाचारमनपा अस्पताल में पुरुष सफाईकर्मी कर रहे ईसीजी ...पूर्व नगरसेविका ने हुलिया...

मनपा अस्पताल में पुरुष सफाईकर्मी कर रहे ईसीजी …पूर्व नगरसेविका ने हुलिया बदलकर खोली पोल

सगीर अंसारी / मुंबई
मुंबई महानगरपालिका द्वारा संचालित एक ऐसा भी अस्पताल है, जिसको सफाईकर्मी व ट्रेनिंग डॉक्टर चला रहे हैं। जी हां, गोवंडी का शताब्दी अस्पताल। जहां एक ओर अहम टेस्ट करने के लिए कोई टेक्नीशियन नहीं है। अस्पताल के लेबर वॉर्ड में पुरुष ट्रेनी डॉक्टर महिलाओं की डिलिवरी करा रहे हैं। इस मामले को उजागर पूर्व नगरसेविका रुखसाना सिद्दीकी ने किया। अस्पताल की अव्यवस्था की शिकायत मिलने पर उन्होंने अपना हुलिया बदलकर अस्पताल पहुंचांr और मनपा स्वास्थ्य विभाग की पोल खोली। रुखसाना सिद्दीकी के अनुसार, उनको महिलाओं से शिकायत मिल रही थी कि शताब्दी अस्पताल में महिलाओं की ईसीजी टेस्ट के लिए महिलाकर्मी की बजाय पुरुषकर्मी को अस्पताल प्रशासन ने नियुक्त किया है। रुखसाना सिद्दीकी जब वेश बदलकर अस्पताल पहुंचांr तो वहां उन्होंने पाया कि ईसीजी महिलाकर्मी नहीं, बल्कि पुरुष सफाईकर्मी इस काम को अंजाम दे रहा है, वहीं दूसरी ओर लेबर वॉर्ड में महिला डॉक्टर की जगह पुरुष ट्रेनिंग डॉक्टर महिलाओं की डिलिवरी कर रहे हैं। रुखसाना सिद्दीकी ने बताया कि अस्पताल में आने वाले मरीजों में ज्यादातर मुस्लिम व गरीब महिलाएं होती हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि शताब्दी हॉस्पिटल के मुख्य वैधकीय अधिकारी डॉ. पाखरे की लापरवाही की वजह से इन महिलाओं को मजबूरन पुरुष कर्मचारियों से इलाज कराना पड़ता है। वहीं डॉक्टर पाखरे का कहना है कि मेडिकल में पुरुष एवं महिलाकर्मी नहीं देखा जाता है। उन्होंने कहा कि हमारे पास पहले से ही ईसीजी टेक्नीशियन की कमी है, जिसकी वजह से हमने सफाईकर्मी को ट्रेनिंग देकर इस काम के लिए रखा है। रुखसाना सिद्दीकी इस संबंध में जल्द ही मनपा आयुक्त व पुलिस अधिकारियों से शिकायत कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग करेंंगी।

अन्य समाचार