मुख्यपृष्ठखेलमायूस होगा मलिक, एशिया कप से भी कट सकता है पत्ता!

मायूस होगा मलिक, एशिया कप से भी कट सकता है पत्ता!

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में तेज गेंदबाज उमरान मलिक पूरी तरह फ्लॉप रहे थे। अब लगता है इसी का खामियाजा उमरान मलिक को होनी वाला है और यही वजह है कि एशिया कप में भी उनका पत्ता कट सकता है। ऐसे में मलिक का मायूस होना लाजिमी है। बता दें कि कहा जा रहा है कि टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई पांच मैचों की टी२० सीरीज एक खिलाड़ी के लिए बुरा सपना साबित हुई। ये खिलाड़ी पूरी सीरीज अपने मौका का इंतजार ही करता रह गया। वनडे सीरीज में ये खिलाड़ी पूरी तरह फ्लॉप रहा था, जिसके चलते टी२० सीरीज में ये खिलाड़ी प्लेइंग ११ में अपनी जगह बनाने में नाकाम रहा। टीम इंडिया को इस महीने के आखिरी से एशिया कप भी खेलना है। ऐसे में इस खिलाड़ी का एशिया कप जैसे टूर्नामेंट से पत्ता कट सकता है। सूत्रों की मानें तो उमरान मलिक को आगामी आयरलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया है। ऐसे में माना जा रहा था कि वह एशिया कप २०२३ में टीम इंडिया का हिस्सा बन सकते हैं। लेकिन वेस्टइंडीज दौरे पर उनका खराब प्रदर्शन एक बार फिर उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा सकता है। उमरान मलिक पिछले कुछ समय से अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं। वह आईपीएल २०२३ में भी फ्लॉप रहे थे। बता दें कि उमरान ने पिछले साल टी२० के जरिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था और उन्हें तब आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में मौका मिला। फिर वह न्यूजीलैंड के खिलाफ नवंबर-२०२२ में अपना पहला वनडे भी खेले।

अन्य समाचार

फेक आलिया