सामना संवाददाता / मुंबई
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अजीत पवार गुट की ओर से स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट में अजीत पवार, प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल, एक्टर सियासी राव शिंदे और धनंजय मुंडे के अलावा २७ नेताओं के नाम शामिल हैं। मगर नवाब मलिक का नाम गायब है। चर्चा है कि बीजेपी की आपत्ति के बाद उनका नाम पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से हटाया गया है।
दादा गुट के स्टार प्रचारकों में सुनील तटकरे, दिलीप वलसे पाटील, अदिति तटकरे, हसन मुश्रीफ, नरहरी झिरवल, नितिन पाटील, अमोल मिटकरी, सुनील मगरे, धीरज शर्मा, रूपाली ताई चाकणकर, जल्लाउद्दीन सैय्यद, प्रशांत कदम, महेश शिंदे, सूरज चव्हाण, इद्रिस नायकवडी, सुरेखाताई ठाकरे, उदय कुमार अहेर और राजलक्ष्मी भोंसले शामिल हैं। इस लिस्ट में नवाब मलिक का नाम नहीं होने पर चुटकी लेते हुए शरद पवार गुट ने एक्स पर लिखा कि दौलत है, शोहरत है मगर इज्जत नहीं है। दरअसल एनसीपी पार्टी टूटने के बाद नवाब मलिक पहले शरद पवार के साथ थे। हालांकि बाद में वह अजीत पवार के साथ चले गए। इस पर एनसीपी (शरदचंद्र पवार) ने निशाना साधा है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट अजीत पवार गुट के हिस्से में आई है। महायुति का हिस्सा और उप मुख्यमंत्री अजीत पवार गुट ने इस सीट से सना मलिक को उतारा है। सना मलिक को टिकट मिलने के बाद उनका नाम अचानक चर्चा में आ गया। लोग जानना चाहते हैं कि आखिर यह सना मलिक कौन हैं? आपको बता दें कि सना मलिक नवाब मलिक की बेटी हैं। नवाब मलिक मनी लॉन्ड्रिंग के केस में आरोपी हैं। उनके ऊपर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से भी संबंध होने का आरोप लगा था। सना मलिक को कुछ दिनों पहले ही अजीत गुट का प्रवक्ता नियुक्त किया था।