मुख्यपृष्ठनए समाचारमालवणी का एन डी जोन बन रहा है डेंजर जोन ... उच्च न्यायालय...

मालवणी का एन डी जोन बन रहा है डेंजर जोन … उच्च न्यायालय के आदेश की अनदेखी

 जानलेवा हादसे को दिया जा रहा आमंत्रण
संदीप पांडेय / मुंबई
मुंबई में इन दिनों लोड बीयरिंग स्ट्रक्चर का निर्माण जोर-शोर से चल रहा है। लोड बीयरिंग चॉल नागरिकों के जीवन के लिए खतरनाक होते हैं। इसके बावजूद मनपा इस पर ध्यान नहीं दे रही है। मनपा इस तरह के निर्माणों पर न तो रोक लगा पा रही है और न ही इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई कर पा रही है। मनपा द्वारा किसी भी प्रकार की कार्रवाई न होने पर लोग आए दिन लोड बीयरिंग स्ट्रक्चर का निर्माण करते रहते हैं। मनपा की यह लापरवाही उच्च न्यायालय के आदेश का उलंघन है। मुंबई के मालाड में भी बीयरिंग स्ट्रक्चर का निर्माण धड़ल्ले से हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मालाड मालवणी के वॉर्ड ३३ में मनपा नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। मनपा आयुक्त के कार्रवाई के आदेश के बावजूद कुछ दलालों के सहयोग से मालवणी आजमी नगर, राठोडी, खारोडी और ज्युलियस वाडी जैसे इलाकों में लोेंगो के जीवन के साथ खेलते हुए लोड बीयरिंग स्ट्रक्चर का निर्माण किया जा रहा है।
एक स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता सम्राट बागुल ने बताया कि वह कई सालों से मनपा में लिखित शिकायत करते आ रहे हैं, लेकिन मनपा पी/उत्तर वॉर्ड के संबंधित अधिकारियों द्वारा किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है। मनपा शायद किसी बड़ी दुर्घटना होने का इंतजार कर रही है।

अन्य समाचार