एक लंबे अर्से से गायब चल रही ममता कुलकर्णी २५ वर्षों बाद स्वदेश वापस लौट आई हैं। ‘क्रांतिवीर’, ‘करण अर्जुन’, ‘सबसे बड़ा खिलाड़ी’ और ‘बाजी’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं ममता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए वैâप्शन में लिखा, ‘२५ वर्षों बाद अपनी मातृभूमि पर वापस आई, १२ साल की तपस्या के बाद २०१२ के कुंभ मेले में भाग लिया और ठीक १२ साल बाद २०२५ के एक और महाकुंभ के लिए वापस आई।’ वीडियो में भावुक होते हुए ममता कहती हैं, ‘हैलो दोस्तों, मैं ममता कुलकर्णी हूं और मैं २५ साल बाद भारत, मुंबई, आमची मुंबई आई हूं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘दरअसल, जब फ्लाइट लैंड हुई या फ्लाइट लैंड होने से पहले मैं अपने इर्द-गिर्द देख रही थी। मैंने सालों बाद अपने देश को ऊपर से देखा और वो वक्त मेरे लिए खास था, मैं भावुक थी। मेरी आंखों में आंसू थे। मैंने जब अपना पैर इंटरनेशनल मुंबई एयरपोर्ट पर रखा तो मैं धन्य हो गई।’ हालांकि, उन्होंने भारत आने के पीछे की वजह का खुलासा नहीं किया है।