मुख्यपृष्ठनए समाचारइंसान बना हैवान, मूक पशु से बर्बरता! ...बछड़े का मुंह तार से...

इंसान बना हैवान, मूक पशु से बर्बरता! …बछड़े का मुंह तार से बांधकर बेसहारा छोड़ा 

भूख से विकल चार दिन तक बगैर चारे-पानी घूमता रहा मूक पशु

विक्रम सिंह/सुल्तानपुर

इंसान पर अब हैवानियत इसतरह सवार हो चुकी है कि वो अब जीव जंतुओं पर भी इंसानियत छोड़ बर्बरतापूर्ण व्यवहार करने पर आमादा हो गया है। यूपी में ‘योगीराज’ है लेकिन गोवंशों के प्रति कुछ लोगों में ऐसी नफरत है कि वे क्रूरता की पराकाष्ठा पार कर चुके हैं। ऐसा ही एक ताजा वाकया घटित हुआ है सुल्तानपुर जिले के कुड़वार ब्लॉक के भंडरा परशुरामपुर बिगहिया में, जहां पर एक गाय के दो साल के बछड़े का मुंह कुछ लोगों ने लोहे के तार से बांधकर उसे बेसहारा ‘छुट्टा’ छोड़ दिया। मुंह खोल पाने में असमर्थ बेचारा बछड़ा बेबस इधर से उधर खेत-खलिहानों व गांव की पगडंडियों पर भूखा-प्यासा चार दिनों तक टहलता रहा। लानत है ! ग्रामीणों की इंसानियत इस कदर मर चुकी है कि किसी ने उसे इस सन्त्रास से मुक्ति का प्रयास तक नहीं किया। मंगलवार को किसी अनजाने व्यक्ति की इंसानियत जागी और उसने राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी प्रमुख गौरक्षक सर्वेश सिंह टाइगर को इसकी जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों को खबर दी। तब जाकर एक्शन शुरू हुआ।पंचायत सचिव संतोष पाल, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ राहुल गुप्ता, कुड़वार थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान वर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बिगहिया में करीब चार-पांच घंटे लगातार तलाश की गई। स्थानीय पशु प्रेमियों के सहयोग से गौवंश को पकड़ा गया। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ राहुल गुप्ता व टीम ने गोवंश के मुंह में बंधे तार को निकालकर उपचार किया गया। पंचायत सचिव संतोष पाल ने बताया कि गौवंश को पकड़कर अब नजदीकी गौशाला में भेजा जा रहा है। इस दौरान कुड़वार पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ राहुल गुप्ता, कुड़वार थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान वर्मा, पंचायत सचिव संतोष पाल, पूर्व ग्राम प्रधान गोपाल सिंह,हरिवंश, शिव लखन तिवारी, सत्य पाल सिंह,विजय पाठक, लल्लू पाठक, धर्मेंद्र तिवारी,शिव बहादुर, नन्हें यादव आदि लोग मौजूद रहे।

अन्य समाचार