मुख्यपृष्ठग्लैमरमर्दों की शिकारी नेहा

मर्दों की शिकारी नेहा

कई मर्द काफी दिलफेंक होते हैं। जहां सौंदर्य दिखा कि उनकी लार टपकने लगती है। अब अभिनेत्री नेहा शर्मा ने ऐसे लार टपकाऊ मर्दों का शिकार करने की योजना बनाई है। डरिए मत। दरअसल, नेहा ने एक वेबसीरीज बनाई है ‘३६ डेज’ जो मर्दों के लिए काफी खतरनाक है। नेहा ने खुद ‘एक्स’ पर इसका जिक्र किया है। अब बिग बॉस को पता चला है कि ‘३६ डेज’ में मर्द खुद ही मकड़ी के जाल में कीड़े की तरह फंस जाते हैं और नेहा के किरदार का शिकार बन जाते हैं। यह डेंजरस वेबसीरीज ‘सोनी लिव’ पर प्रसारित होनेवाला है। अब नेहा के इस बोल्ड लुक और पहनावे से अगर कोई परेशान हो जाए तो इसमें नेहा का कोई दोष नहीं होगा। इसलिए जब ये सीरीज आएगी तो आप इसे अपने रिस्क पर देखना।

अन्य समाचार