सांप का नाम सुनते ही जहां लोग मारे डर के इधर-उधर भागने लगते हैं, वहीं सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बंद कमरे के अंदर एक व्यक्ति अजगर के साथ मौजूद है। हैरत की बात ये है कि व्यक्ति अजगर के साथ बेखौफ होकर लेटा हुआ है और अजगर खुद को ऐसे समेट रहा है, मानो वह शिकार की तैयारी में हो। अजगर कम से कम २० फीट लंबा लग रहा है। वीडियो में नजर आ रहा शख्स बिना डरे उसके साथ सोते हुए मुस्कुराकर वीडियो बना रहा है। शख्स का नाम फ्रीए पुत्र नाजा है, जो इंडोनेशिया का रहने वाला है। वीडियो में फ्रीए आराम से लेटा हुआ और अजगर खुद को समेट रहा है, मानो वह फ्रीए को जल्द ही निगल जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं होता वो बस चुपचाप फ्रीए के बगल में पड़ा रहता है।