- ५,००० लोगों पर किया शोध
एजेंसी / वॉशिंगटन
इंसानों की जिंदगी और मौत को लेकर अक्सर वैज्ञानिक, डॉक्टर खुलासा करते रहते हैं। दुनियाभर के वैज्ञानिक जीवन के रहस्य पर शोध कर रहे हैं। अब एक अमेरिकी डॉक्टर ने मौत के निकट पहुंचे ५,००० लोगों के अनुभवों पर शोध करके दुनिया को चौंकाने वाला दावा किया है। अमेरिकी डॉक्टर के अनुसार, मौत के बाद भी नि:संदेह रूप से जीवन संभव है यानी मरने के बाद भी इंसान जिंदा रहेगा। इस अमेरिकी डॉक्टर ने ५,००० से अधिक मृत्यु-निकट अनुभवों (एनडीई) का अध्ययन किया है। इसके बाद अब दावे में कहा है कि बिना किसी संदेह के मौत के बाद भी जीवन मौजूद है।
अमेरिकी डॉ. जेफरी लॉन्ग ने विशेष रूप से मौत के निकट के अनुभवों के प्रति आकर्षण के कारण ही १९९८ में नियर-डेथ एक्सपीरियंस रिसर्च फाउंडेशन की स्थापना की। हाल ही में उन्होंने इनसाइडर में अपने अनुभवों के आधार पर एक निबंध प्रकाशित किया। उन्होंने कहा, `कोई व्यक्ति जो या तो कोमा में है या चिकित्सकीय रूप से मृत है, उसके दिल की धड़कन नहीं है। इसके बावजूद उनके पास इस दौरान का स्पष्ट अनुभव है, उसके अनुसार वह मौत के बाद भी देखते हैं, सुनते हैं, भावनाओं को महसूस करते हैं और अन्य प्राणियों के साथ बातचीत करते हैं।’
डॉ. जेफरी लॉन्ग वर्षों से वह उन लोगों से कहानियां एकत्र कर रहे हैं, जिन्होंने एनडीई की रिपोर्ट की है यानी मौत के निकट के अनुभवों से गुजरे हैं। वह वैज्ञानिक रूप से ऐसे केस का विश्लेषण कर रहे हैं। बेशक, उन्होंने कई मामलों में पूर्वानुमानित क्रम में उभरती घटनाओं का पैटर्न लगभग एक समान देखा, मगर फिर भी हर कहानी अलग है। डॉ. जेफरी के अनुसार, एनडीई से पीड़ित लगभग ४५ प्रतिशत लोग शरीर से बाहर मौत के अनुभव की रिपोर्ट करते हैं। लॉन्ग ने बताया कि लोग दावा करते हैं कि उनकी चेतना उनके भौतिक शरीर से अलग हो जाती है और वह आमतौर पर ऊपर मंडराती है, जिससे उन्हें यह देखने और सुनने की अनुमति मिलती है कि अपने आस-पास क्या हो रहा है।
शरीर से आत्मा निकलने के बाद क्या होता है
मौत के निकट अनुभवों से गुजरे सैकड़ों लोगों ने शरीर से बाहर के अनुभव को भी साझा किया है। लोगों के अनुसार, जब उनके शरीर से आत्मा निकल जाती है तो वे दूसरे लोक में चले जाते हैं। कई लोग सुरंग से गुजरते हैं और तेज रोशनी का अनुभव करते हैं, फिर वहां उनका स्वागत मृत प्रियजनों द्वारा किया जाता है, जिनमें पालतू जानवर भी शामिल हैं, जो अपने जीवन के चरम पर हैं। अधिकांश लोग प्रेम और शांति की अत्यधिक भावना की रिपोर्ट करते हैं। लॉन्ग ने आगे कहा, `उन्हें लगता है कि यह दूसरा क्षेत्र ही उनका असली घर है।’ उन्होंने आख्यानों का समर्थन करने के लिए गवाहों के बयान भी जोड़े।